आगरा, 28 जून। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर बिना नगर निगम में पंजीकरण बिना विज्ञापन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को फतेहाबाद रोड पर बिना पंजीकरण उत्पाद का विज्ञापन कर रहे टाटा मैजिक वाहन को जब्त कर लिया। वाहन से सुपर शक्ति टीएमटी बार का प्रचार किया जा रहा था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि निगम के अधिकारियों को जानकारी मिल थी कि फतेहाबाद रोड पर एक वाहन के माध्यम से किसी उत्पाद का अवैध रुप से प्रचार किया जा रहा है। इस पर राजस्व निरीक्षक वैभव यादव ने टीम के साथ कार्रवाई कर वाहन को जब्त कर लिया।
घटिया काम करने पर ठेकेदार पर पैनाल्टी
आगरा। सक्शन मशीन को ठीक करने में घटिया किस्म के पुर्जे इस्तेमाल करने पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने ठेकेदार पर 62 हजार का जुर्माना लगाया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि सक्शन मशीन के खराब हो जाने पर निगम ने ठेकेदार के माध्यम से इसे ठीक कराया था। कुछ समय चलने के बाद सक्शन मशीन में फिर से पहले वाली कमी आने पर उसने काम करना बंद कर दिया। इसे कार्य में लापरवाही और घटिया पुर्जे इस्तेमाल करने का दोषी मानते हुए ठेकेदार पर जुर्माना आरोपित किया गया है।