आगरा। नगर प्रवर्तन दल ने सिकंदरा बोदला रोड से नौ कुंतल पॉलीथिन जब्त की है। प्रतिबंधित पॉलीथिन मेटाडोर के माध्यम से सामान के बीच छुपाकर दिल्ली से मुरैना ले जाई जा रही थी।
नगर निगम प्रशासन को सचलदल अष्टम इकाई राज्य कर द्वारा सूचना दी गई कि एक मेटाडोर जो दिल्ली से मुरैना जा रही है उसमें प्रतिबंधित पॉलीथिन ले जाये जाने की सूचना है। सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम सिकंदरा बोधला मार्ग पर पहुंच गयी। जैसे ही एमपी06 एचसी 2464 नबंर की मेटाडोर सिंकदरा से आगे बढ़ी जीएसटी विभाग की टीम ने उसे रोक लिया। चेकिंग के दौरान मेटाडोर से प्रतिबंधित पॉलीथिन के तीस नग बरामद हुए। इनमें पालीथिन के कैरी बैग रखे हुए थे। प्रवर्तन प्रभारी डा. अजय सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने पॉलीथिन को जब्त कर लिया। वाहन स्वामी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।