—- नियम विरुद्ध बड़े-बड़े बोर्ड लगाने वालों में मचा हड़कंप
आगरा। नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को गुरुद्वारे से सिकंदरा चौराहे तक विशेष अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग और पाइप पोल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान दर्जनों की संख्या में बोर्ड और पोल जब्त कर लिये गए, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
अभियान का नेतृत्व राजस्व निरीक्षक शिप्रा गुप्ता ने किया। उन्होंने बताया कि नगर निगम नियमावली के अनुसार कोई भी दुकानदार 3/4 से बड़ा केवल एक ही होर्डिंग लगा सकता है, लेकिन कई दुकानदारों ने नियमों की अनदेखी करते हुए जगह-जगह बड़े-बड़े बोर्ड और पाइप पोल खड़े कर रखे थे। यह न केवल नियम विरुद्ध था, बल्कि राहगीरों और सड़क की सुंदरता में भी बाधक बन रहा था।
कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने 9 पाइप पोल ,25 अवैध बोर्ड, 6 लाइट बोर्ड,4 स्टैंडी और 22 पोस्टर जब्त किए। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों के खिलाफ अवैध तरीके से लगाई गई होर्डिंग्स पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।