दिल्ली से हैदराबाद के लिए माल लेकर जा रहा था ट्रक, साढ़े चार सौ कार्टून में भरा हुआ था लगभग छह टन माल
आगरा। दिल्ली से हैदराबाद भेजी जा रही प्रतिबंधित प्लास्टिक से बनी प्लेट व कटोरियों से लदा ट्रक नगर निगम ने जब्त कर लिया। पकड़े गये माल की कीमत लगभग सात लाख रुपये बताई जा रही हेै। ट्रक में लादे गये चार सौ पचास कार्टून में ये माल पैक कर रखा गया था जिसका वजन छह टन के करीब है। प्रत्येक कार्टून में लगभग पन्द्रह किलोग्राम माल बताया जा रहा है।
बीती रात नगर निगम टीम को एसजीएसटी की टीम ने नगर निगम प्रशासन को सूचना दी कि दिल्ली से हैदराबाद के लिए जा रहे एक ट्रक में प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान ले जाया जा रहा है। इस पर नगर निगम टीम तुरंत सक्रिय हो गयी। सिकंदरा के पास रोके गये इस ट्रक की नगर निगम की टभ्म ने जब जांच की गई तो पता चला कि उसमें रखे कार्टूनों में प्लास्टिक की प्लेटें और कटोरियां भरी हुई हैं। इसके बाद नगर निगम लाकर ट्रक को खाली कराया गया। इस दौरान ट्रक से साढ़े चार सौ कार्टून माल बरामद किया गया। प्रवर्तन प्रभारी डा0 अजय सिंह के अनुसार समस्त माल को नष्ट कराने के बाद री साइकिल के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया सारा माल दिल्ली की पारस पॉलीमर नाम की कंपनी का है जो हैदराबाद के लिए रवाना किया गया था। नियमानुसार जुर्माना वसूलने के बाद ट्रक को छोड़ दिया जाएगा।
—वर्ष 2024-25 में 21 लाख से अधिक का जुर्माना—
उन्होंने बताया कि सिंगिल यूज प्लास्टिक के खिलाफ इस साल की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में सिंगिल यूज प्लास्टिक, प्लास्टिक और थर्माकोल को मिलाकर नब्बे टन से अधिक माल पकड़ा गया जिससे 21,40,400 रुपये जुर्माने के रुप में वसूले गये। प्रदेश में सिंगिल यूज प्लस्टिक के निर्माण व उपयोग पर प्रदेश सरकार की ओर से पूरी तरह से रोक लगाई हुई है। इसके बावजूद अगर कोई इसका उपयोग या उत्पादन करता पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई तय है