आगरा। नगर निगम और राज्य कर विभाग द्वारा संयुक्त रुप से की गई कार्रवाई में एक ट्रक से 80 कार्टून प्रतिबंधित प्लास्टिक की कटोरियां बरामद की गई हैं। ट्रक को जब्त कर नगर निगम में खड़ा करा लिया गया है। जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
जीएसटी विभाग को जानकारी मिली थी कि किरावली की ओर से आ रहे एक ट्रक से प्रतिबंधित पॉलीथिन ले जाई जा रही है। इसकी सूचना जीएसटी विभाग की ओर से नगर निगम प्रशासन को दी गई । इसके उपरांत प्रवर्तन प्रभारी डाक्टर अजय सिंह और जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त नरेंद्र यादव, सहायक आयुक्त सुधीर गौतम विभागीय कर्मियों के साथ किरावली की ओर रवना हो गये। इस दौरान जब इस ट्रक को रोकने की कोषिष की गई तो चालक ने चेकिंेग दल पर ट्रक को चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन सिकंदरा पर आकर ट्रक को रोक लिया गया। तलाशी के दौरान ट्रक से अस्सी कार्टून प्रतिबंधित पॉलीथिन की कटोरियां बरामद की र्गइं। इन्हें टाइल्स के बीच में छिपाकर रखा गया था। इसके बाद ट्रक को पकड़कर नगर निगम ले आया गया है। अतिक्रमण प्रभारी डा. अजय सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा सिंगिल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल के विरुद्ध विशेष अभियान आरंभ 4.0 चलाया जा रहा है। विगत दिनों नगर भ्रमण पर आये प्रमुख सचिव नगर विकास ने अमृत अभिजात ने भी थर्माकोल और सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ वृहद अभियान चलाने के निर्देश दिये थे।