आगरा, 30 जून। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ शहर भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने फाउंड्री नगर में चल रहे पॉलिथीन के एक गोदाम पर छापा मारा। कार्यवाही के दौरान यहां से डेढ़ कुंटल प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की गई।
नगर निगम प्रशासन को इस बात की शिकायत की गई थी कि फाउंड्री नगर क्षेत्र में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसी जानकारी के आधार पर अतिक्रमण टीम के प्रभारी डॉक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने रवि शर्मा नाम के व्यक्ति के गोदाम पर पर छापा मारा। गोदाम में भारी मात्रा में पॉलिथीन बोरों में पैक थी। जानकारी मिली कि उसके द्वारा आगरा शहर में सिंगल यूज़ पॉलीथिन/प्लास्टिक का अवैध व्यापार काफी लम्बे समय से किया जा रहा था। नगर निगम की टीम पूर्व में भी रवि शर्मा पर कई बार कार्यवाही कर पॉलिथीन/ प्लास्टिक जब्त कर लाखों रुपए का जुर्माना वसूल चुकी है लेकिन इन सबके बावजूद अवैध पॉलिथीन के भंडारण, परिवहन तथा विक्रय इनके द्वारा लगातार किया जा रहा था l कार्यवाही के समय रवि शर्मा के लिये काम कर रहे लोगो ने कार्यवाही का विरोध करते हुए 24 घंटे मे टीम के अधिकारियो का आगरा शहर से स्थानांतरण कराने की धमकी भी दी l
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान में सिंगल उसे प्लस पॉलिथीन के विरुद्ध एक विशेष अभियान आरम्भ 4.0 चलाया जा रहा है जिस क्रम मे लगातार कार्रवाई की जा रही है।अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव द्वारा कार्यवाही का पर्यवेक्षण किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान एस एफ आई राघवेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। ए.सी.पी. छत्ता हेमंत कुमार के द्वारा कार्यवाही के दौरान कोई अप्रत्याशित घटना रोकने हेतु पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया । नगर निगम आगरा द्वारा पिछले सप्ताह भी 70 कुंतल से अधिक पॉलिथीन जब्त की जा चुकी आगे भी आगरा नगर निगम की कार्यवाही जारी रहेंगी l