——-नगर निगम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
—–कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम ने आधा दर्जन पशु पकड़े
आगरा। मधु नगर क्षेत्र में डिफेंस स्टेट फेज-1 दुर्गा मंदिर के पीछे सड़क पर लंबे समय से अवैध रूप से संचालित पशु बाड़ों पर आज नगर निगम ने कार्रवाई की। इस दौरान आधा दर्जन पशुओं को जब्त कर नगर निगम के पशु आश्रय स्थल को भेजा गया। पोशाक कार्रवाई से अवैध बाड़े संचालित कर रहे हैं लोगों में हड़कंप मचा रहा।
डिफेंस स्टेट फेस 1 में सड़कों की दोनों फुटपाथ पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से पशु बाड़े बना रखे थे। पशुबाड़ों के कारण राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पशुपालकों ने सार्वजनिक सड़क पर कब्जा कर लिया था, जिसके कारण क्षेत्र में गोबर और गंदगी की समस्या भी बढ़ गई थी। क्षेत्रीय एस एफआई लकी शर्मा द्वारा सभी पशुपालकों पर जुर्माना लगाते हुए पशु बाड़े हटाने के लिए पूर्व में चेतावनी भी दी गई थी। चेतावनी के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ।
आज नगर निगम की अतिक्रमण टीम मौके पर पहुंची और अवैध पशुबाड़ों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान पशुपालकों में अफरा-तफरी मच गई; उन्होंने जानवरों को खुला छोड़ दिया ताकि उन्हें जब्त होने से बचाया जा सके। इसके बावजूद, पशु पकड़ टीम ने 6 पशुओं को पकड़ लिया। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा, “अवैध रूप से सड़को पर बनाए गए पशुबाड़े अतिक्रमण की श्रेणी में आते हैं और अक्सर आमजन के लिए परेशानी का कारण बनते हैं,
इस संबंध में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा, “सार्वजनिक सड़कों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त रखना हमारी प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करते रहेंगे और संबंधित पक्षों से उम्मीद करते हैं कि वे नगर के नियमों का पालन करेंगे।”उल्लेखनीय है कि इस अवैध पशुबाड़ा और सड़क पर अतिक्रमण को लेकर पूर्व में क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मेश भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं। यह इलाका “स्वच्छ मोहल्ला” श्रेणी में आता है और स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत टीम द्वारा किसी भी समय निरीक्षण किया जा सकता है।