आगरा, 4 नवंबर। कुंआखेड़ा में वीआईपी रोड के निकट एक निजी प्लॉट में अवैध रुप से संचालित किये जा रहे बाजार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने हटवा दिया। प्रवर्तन दल ने इस दौरान कार्रवाई कर पांच दर्जन से अधिक ठेल धकेल, चार टिनशेड और आधा दर्जन झोंपड़ियों को हटवा दिया। कार्रवाई से दुकानदारों में हडकंप मचा रहा।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने फतेहाबाद रोड को अतिक्रमण विहीन करने का आदेश दिया है। उसी क्रम में इस मार्ग पर लगातार निगम कार्रवाई्र कर रहा है। कलाल खेरिया में कुंआखेड़ा मोड़ पर रोड किनारे एक खाली जगह में स्थानीय लोगों के द्वारा बाजार लगाया जा रहा था। इस बाजार को हटाये जाने के लिए निगम प्रवर्तन दल दीपावली से पूर्व भी कार्रवाई के लिए पहुंचा था परंतु त्योहार का वास्ता देकर दुकानदारों ने उस समय कार्रवाई रुकवाते हुए दीपावली के उपरांत उक्त स्थल पर बाजार संचालित न करने का आश्वासन निगम अधिकारियों को दिया था। दीपावली निकलने के उपरांत उस जगह पर पूर्व की भांति बाजार लगा हुआ था। इस पर कार्रवाई करते हुए निगम प्रवर्तन दल ने वहां से सभी कारोबारियों को हटवा दिया। इसके अलावा बसई मंडी में सौ फुटा रोड पर अतिक्रमण रोकने के लिए निगम ने बाउंसर तैनात कर दिये हैं जिससे वहां पर रहड़ी ठेली वाले खड़े नहीं हो पा रहे हैं। सोमवार को आगरा चौपाटी रोड से भी ठेल धकेल वालों को हटवाया गया।