हंगामे के बीच पुलिस कार्रवाई के बाद नगर निगम ने हटाया अवैध चबूतरा

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। थाना न्यू आगरा के इंद्रपुरी में नगर निगम द्वारा मार्ग के बीच आ रहे चबूतरे को हटाये जाने को लेकर जमकर बवाल हुआ। हंगामे के बीच पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने के बाद नगर निगम अपनी कार्रवाई संपन्न करा पाया।
न्यूआगरा जगनपुरा स्थित इंद्रपुरी कालोनी में जौधाराम की गली में नगर निगम के द्वारा सीसी खरंजा लगाया जा रहा है। वहीं रहने वाले जौधाराम और मनोज नाम के व्यक्यिों द्वारा गली में चार फुट चौड़ा और पच्चीस फुट लंबा चबूतरा बना रखा है। इसकी वजह से निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था। इसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों द्वारा नगर निगम प्रशासन को की गई थी। दो बार नगर निगम प्रवर्तन दल के द्वारा सड़क पर बने चबूतरे हो हटाये जाने की चेतावनी दी गयी थी। इसके बावजूद अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया। इस पर आज सोमवार को नगर निगम प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा और चबूतरा हटाये जाने की कार्रवाई शुरु की तो विरोध में अतिक्रमणकारी खड़े हो गये। महिलाएं भी घरों से निकल आईं। उनका कहना था कि पिछले पचास सालों से उनका ये चबूतरा बना हुआ है। वे इसे नहीं हटाएंगे। उन्होंने कोई अतिक्रमण नहीं किया है। इस प्रवर्तन दल के साथ गये जेडएसओ अवधेश कुमार, अतिक्रमण प्रभारी डाक्टर अजय सिंह, प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता आदि ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो हंगामा करने लगे। इस पर थाना न्यू आगरा पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और अवैध चबूतरे को हटाया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *