आगरा, 5 दिसंबर। नगर निगम ने कार्रवाई कर स्वदेशी बीमा नगर अंजना टाकीज के पास में संचालित की जा रही अवैध पार्किंग को हटवा दिया। चेतावनी दी गई है कि उक्त स्थान पर अगर फिर से वाहनों की पार्किंग कराई गयी तो सख्त कार्रवाई की जाएगाी।
हरीपर्वत जोन के स्वदेशी बीमा नगर अंजना टाकीज के पास एक कोचिगं सेंटर चलाने वाले ने अवैध पार्किंग बना ली थी। सड़क पर दुकानदारों और कोचिंग में आने वाले छात्र और छात्राओं के वाहनों के खड़े होने से आसपास रहने वाले लोगों को असुविधा हो रही थी। स्थनीय निवासी नेहा ने इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की थी। इस पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्रवाई के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में आज गुरुवार को नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंची और अवैध पार्किं को हटवा दिया। चेतावनी दी गयी है कि अगर फिर से वहां पर वाहनों की पार्किंग कराई गयी तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं कमला नगर में एक व्यक्ति द्वारा वाहन पार्किंग के लिए टिनशेड लगा रखी थी। इसे भी हटाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।