आगरा, 9 दिसंबर। नगर निगम ने अभियान चला कर आज सोमवार को उखर्रा रोड से अतिक्रमण हटवाए। इस दौरान दर्जनों की संख्या में सड़क किनारे स्थित खोखे, लोहे के बोर्ड और ठेल धकेलों को हटाया गया। नगर निगम के अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
नगर निगम का प्रर्वतन दस्ता प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राहुल के नेतृत्व में शमसाबाद रोड पर राजाराम की बगिया पर पहुंचा और वहां से उखर्रा रोड पर पुलिया तक सड़क के दोनों ओर किये अतिक्रमण हटवाया। दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन पाये जाने पर आठ हजार तीन सौ रुपये, का जुर्माना भी वसूल किया गया। कार्यवाही के दौरान 46 ठेल धकेल, बीस लोहे के बोर्ड कई खोखो को हटवाया गया।
–सड़क पर बस खड़ी के आसपास गंदगी पाये जाने पर पांच हजार का जुर्माना–
प्रतापपुरा चौराहे के पास श्रीनाथ ट्रेवल्स की बस सड़क पर खड़ी करने के कारण स्थानीय लोगों द्वारा सडंक के आसापास गंदगी की जा रही थी। इस पर प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए बस चालक वरुण से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया।