आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने के निर्देश पर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने अभियान चला कर कारगिल पेट्रोल पंप से लेकर जोनल कार्यालय नगर निगम लोहामंडी तक सड़क के दोनों ओर किये गये अतिक्रमण को हटवाया। इससे दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल रहा।
नगर निगम का प्रवर्तन दल दोपहर को बारिश के बीच कारगिल पेट्रोल पंप पहुंचा और वहां से अपना अभियान शुरु किया। इस दौरान करीब चार दर्जन से अधिक ठेल धकेल व खोखों को जो फुटपाथ घेरे हुए थे वहां से हटवाया गया। लोहामंडी क्षेत्र स्थित वेंडिंग जोन में कुछ दुकानदारों ने अस्थाई रुप से कब्जा कर दुकानें बना ली थीं। इन्हें बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त करा दिया गया। इस दौरान सड़क किनारे लावारिस मिले फास्टफूड के करीब एक दर्जन काउंटरों को नगर निगम ने जब्त कर लिया। अभियान का नेतृत्व प्रवर्तन प्रभारी डा. अजय सिंह ने किया उनके साथ जेई पूनम भी मौजद रहीं।