आगरा, 5 मार्च। जाम की समस्या से जूझ रहे संजय पैलेस में नगर निगम ने आज कार्रवाई करते अतिक्रमण हटवाये। इस दौरान सड़कों के किनारे खड़ी दर्जनों ठेल ढकेलों को हटवाया गया तो वहीं आधा दर्जन से अधिक ठेल और काउंटर जब्त कर लिये गये।
संजय पैलेस में जाम की समस्या आ हो गयी है। शहर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र पर पार्किंग पर हो रहे अवैध कब्जे और सड़कों पर आड़े तिरछे खड़े होने वाले वाहनों व ठेल धकेल जाम का प्रमुख कारण हैं। नगर निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाये जाने के लिए लगातार मुनादी कराई जा रही है। बुधवार को दोपहर बाद नगर निगम प्रवर्तन दल ने कार्रवाई प्रारंभ की तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सड़कों के किनारे लगाये काउंटर और ठेल धकेलों को निगम की टीम ने जब्त कर लिया। इसके अलावा मदिया कटरा रोड से सड़क किनारे लगाई गयी सब्जी व फलों के ठेलों को हटवाया गया।