आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगीकरण संस्थान की शिकायत पर आज गुरुवार को नगर निगम प्रवर्तन दल के द्वारा शास्त्रीपुरम औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर दर्जनों की संख्या में स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटवाये। इस दौरान दो खोखे और लगभग आधा दर्जन तखत भी जब्त किये गये। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के आदेश पर जेड ओ हरिपर्वत अवधेश कुमार के निर्देशन में नगर निगम प्रवर्तन दल ने शास्त्रीपुरम औद्योगिक क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर किये गये अतिक्रमण पर कार्रवाई की।
इस दौरान सड़कों के किनारे टिनशेड और तिरपाल डालकर बनाई गयीं सब्जी, फल, पान तंबाकू और गुटकों की दुकानों को ध्वस्त करा दिया गया। कार्रवाई के दौरान दो खोखे, काउंटर और पांच तखत जब्त कर लिए गये। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि अगर उन्होंने पुनः अतिक्रमण किया तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। दोपहर बाद संजय प्लेस में भी अभियान चलाकर सड़कों के किनारे से ठेल ढकेलों को हटवाया गया।