आगरा। नगर निगम के द्वारा शुक्रवार को अभियान चलाकर राजपुर चुंगी से लेकर शहीदनगर चौकी तक सड़क के दोनों ओर दुकानदारों के द्वारा किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त कराया। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
नगर निगम प्रवर्तन दल ने शुकवार सुबह राजपुर चुंगी से अपना अभियान शुरु किया। इस दौरान मिलिट्री रोड, राजाराम की बगिया होते हुए पुलिस चौकी शहीद नगर तक दुकानों के आगे लगाये गये टिनशेड, बोर्ड होर्डिंग और तिरपाल और सामान आदि को हटवाया। इस दौरान गंदगी और अतिक्रमण करने पर चौदह हजार सात सौ रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में उनके द्वारा फिर से अतिक्रमण किया जाता है तो जुर्माने के साथ साथ उनका सामान भी जब्त कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर बसई मंडी में प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने पर एस एफ आई योगेन्द्र कुशवाह ने एक दुकानदार से दो हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया।
