आगरा, 21 फरवरी। नगर निगम प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए देहलीगेट क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाये। इस दौरान सड़क किनारे रखे गये लकड़ी के तखत भी जब्त किये गये। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़़कंप मचा रहा। प्रवर्तनदल ने देहलीगेट पर बाबू गुलाबराय प्रतिमा के आसापास से ठेल धकेल हटवाते हुए पुलिस चौकी दहेलीगेट से पुष्पांजली हॉस्पीटल तक नाले नालियों पर किये गये अतिक्रमण पर कार्रवाई कर फुटपाथों को साफ कराया। कार्रवाई के दौरान एसएफआई राघवेन्द्र सिंह के अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
