बकरीद पर नगर निगम अलर्ट मोड पर

Press Release उत्तर प्रदेश

—– ईदगाह-जामा मस्जिद मार्गों की विशेष सफाई, पानी और रोशनी की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश
——-नमाज के दौरान पशुपालकों से पशुओं को खुले में ना छोड़ने की अपील
——-ईदगाह और जामा मस्जिद के पास बैरिकेडिंग और टेंट लगाने के भी दिए गए निर्देश

आगरा। बकरीद त्योहार को देखते हुए नगर निगम ने शहरभर में विशेष सफाई, प्रकाश और जलापूर्ति की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने स्पष्ट किया है कि त्योहार के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ईदगाह और जामा मस्जिद जैसे प्रमुख स्थलों की ओर जाने वाले मार्गों को न केवल पूरी तरह गड्ढा मुक्त किया जाए बल्कि वहाँ की सफाई व्यवस्था को भी चौकस रखा जाए।

ईद के दौरान तीन दिनों तक होने वाली कुर्बानियों को देखते हुए निगम ने शहरभर में पानी की टैंकरों के माध्यम से पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जलकल विभाग को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं । इसके अलावा कुर्बानी के दौरान निकलने वाले अपशिष्टों की तत्काल सफाई के लिए विशेष टीमों को तैनात किया जाएगा। इन टीमों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर आयुक्त ने कहा है कि प्रकाश व्यवस्था को लेकर भी कोई कोताही न बरती जाए। त्योहार के दौरान खासतौर पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, मुख्य बाजारों और धार्मिक स्थलों के आसपास स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त कर दी जाएं। नगर आयुक्त ने सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं ताकि कार्यों में तालमेल बना रहे और कोई गड़बड़ी न हो। वहीं अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार एवं सत्येंद्र कुमार तिवारी को संयुक्त रूप से ओवरऑल प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो सभी व्यवस्थाओं की निगरानी और निरीक्षण का कार्य संभालेंगे।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि सफाई, जल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था और अपशिष्ट प्रबंधन जैसे सभी कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन की जाएगी और किसी भी अधिकारी की ढिलाई सामने आने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। त्योहार के दौरान नगर निगम का कंट्रोल रूम भी लगातार सक्रिय रहेगा। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर कोई भी नागरिक 56 2299 0100 और 1533 पर कॉल कर अपनी समस्या को दर्ज कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *