किराया जमा न करने पर नगर निगम ने दुकानों पर ठोंके ताले

Press Release उत्तर प्रदेश

—-कार्रवाई से बचने के लिए कई बकायेदारों ने मौके पर जमा कराया किराया
—-राजस्व विभाग की टीम ने बकाया चला आ रहा पांच लाख से अधिक का किराया वसूला

आगरा, 5 मार्च। दुकानों का किराया जमा न करने पर नगर निगम की टीम ने दो दुकानों पर ताले जड़ दिये। कार्रवाई के भय से कई दुकानदारों ने मौके पर ही बकाया चला आ रहा लाखों रुपया किराये के रुप में जमा कराया। राजस्व वसूली को लेकर नगर निगम द्वारा पूरे शहर में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में राजस्व निरीक्षक वैभव यादव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान बल्केश्वर स्थित म्युिनसिपल मार्केट की दुकान नंबर 48 पर ताला जड़ दिया गया। ये दुकान हर प्रसाद शाक्य पर 1250 रुपया प्रतिमाह किराये पर थी। कई साल से दुकानदार किराया जमा नहीं करा रहा था। किराया जमा कराये जाने के लिए पिछले काफी समय से इसे नगर निगम की ओर से नोटिस दिये जा रहे थे। इस पर कुल 83388 रुपये किराये के रुप में बकाया चला आ रहा है। इसके अलावा छीपीटोला स्थित महावीर मार्केट की दुकान नंबर 68 पर नगर निगम की टीम ने ताला जड़ दिया। इस दुकान पर भी 127620 रुपये किराया बकाया चला आ रहा है। कई बार नोटिस देने के उपरांत भी दुकान स्वामी जवाहर लाल ने किराया जमा नहीं कराया था। दुकान को भी ताला डालकर बंद कर रखा था। आज निगम की टीम ने दुकान पर अपना ताला लगा दिया। वहीं दूसरी ओर कार्रवाई से घबरा कर आज कई दुकानदारों ने मौके पर ही लाखों रुपये किराये के रुप में जमा कराये। महावीर मार्केट में ही दुकान करने वाले मुकेश पर भी किराये के रुप में 59849 रुपये किराया चला आ रहा था। नोटिस के बाद भी जब किराया जमा नहीं कराया गया तो नगर निगम की टीम ने तालाबंदी की कार्रवाई शुरु की। कार्रवाई से घबराकर दुकानदार ने मौके पर ही तीस हजार रुपये जमाकर अपने को कार्रवाई से बचा लिया। इसी मार्केट में दुकान नंबर 18 पर किराये के रुप में 66101 रुपया बकाया था। टीम जब कार्रवाई को पहुंची तो दुकानदार सुरेंश चंद ने पूरी बकाया राशि जमा करा दी। इसके अलावा कई और दुकानदारों ने बकाया चला आ रहा किराया निगम की टीम को मौके पर ही जमा कराया। कुल मिलाकर आज नगर निगम की टीम ने 546892 रुपये किराये के रुप में वसूले। कार्रवाई के कारण दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने अपील करते हुए कहा है कि नगर निगम की संपत्तियों में किराये पर रहने वाले लोग किसी भी प्रकार की सुविधा से बचने के लिए समय पर किराया जमा करायें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *