राजामंडी में नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Crime उत्तर प्रदेश

आगरा। नगर निगम प्रवर्तन दल ने आज मंगलवार को राजामंडी में अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान तेरह हजार रुपये के चालान भी काटे गये। औचक कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
मुख्यमंत्री आईजीआरएस पोर्टल पर राजामंडी बाजार में दुकानदारों द्वारा फुटपाथों पर सामान रखकर किये जा रहे अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा की गयी थी। इसमंे कहा गया था कि दुकानदारों के द्वारा दुकानों के बाहर फुटपाथों पर सामान रखने और सड़क पर ठेल धकेलों के कारण यहां से गुजरने वाले स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। शिकायत के उपरांत नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने प्रवर्तन दल को कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। मंगलवार पूर्वाहृन नगर निगम का प्रवर्तन दस्ता राजामंडी बाजार में पहुंचा और दुकानदारों द्वारा फुटपाथों पर रखे गये सामान के साथ सड़कों पर ठेल धकेल लगाकर सामान की बिक्री कर रहे लोगों को वहां से हटवा दिया। इस दौरान आठ हजार रुपये अतिक्रमण करने और पांच हजार रुपये की पैनाल्टी प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़े जाने पर लगाई गयी।
प्रवर्तन दल का नेतृत्व कर रहे पूर्व कर्नल राहुल गुप्ता ने किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने मार्ग के दोनों ओर फुटपाथों पर सामान रखकर फिर से अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दोपहर बाद प्रवर्तन दल की टीम ने प्रतापपुर नामनेर ईदगाह बस स्टैंड और अर्जुन नगर तक सड़क के दोनों ओर और अंबेडकर मेट्रो स्टेशन बिजली घर के आसपास से अतिक्रमण हटवाया। कमला नगर में दाऊजी ज्वेलर्स द्वारा अवैध रूप से बनाया गया गार्ड रूम भी ध्वस्त कर दिया गया। इसकी शिकायत आइजीआरएस पोर्टल पर की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *