आगरा, 9 जनवरी। शासन के प्लास्टिक उन्मूलन महा अभियान के तहत नगर निगम द्वारा आज गुरुवार को लोहा मंडी क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। स्थानीय लोगों और दुकानदारों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर लोहा मंडी जोन ऑफिस से नगर निगम की टीम कारगिल मार्केट में सभी दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने,डस्टबिन सुनिश्चित करने और रेड येलो स्पॉट मुक्त मार्केट के लिए ऑटो चालकों को भी समझाया गया । मार्केट में स्वच्छ भारत मिशन सलाहकार सरदार बलजीत सिंह द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
लोहा मंडी जोन ऑफिस को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने की प्राथमिक अहर्ताएं स्वच्छ भारत मिशन के के के पाण्डे के निर्देशन में पूर्ण की गई। जेड एस ओ राजीव बालियान द्वारा ऑफिस की टीम को शपथ दिलाते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी सभी प्रकार की वस्तुओं को जोन ऑफिस से तत्काल हटाने के निर्देश दिए ।
मौके पर एसएफआई जितेंद्र गौतम,संवेदना डेवलेपमेंट सोसायटी से देवराज एवं जोन इंचार्ज टीम सहित उपस्थित रहे ।
