आगरा, 31 जलाई। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बुधवार को रामबाग से टेढ़ी बगिया तक अभियान चला कर ठेल ढकेल वालों को सड़क के किनारे से हटवाया। इस दौरान 55 ठेल ढकेल वालों से पांच किलोग्राम प्लास्टिक व दो किग्रा. प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर जब्त की गई। वहीं दूसरी ओर नवीन गल्ला मंडी के पास स्थित महावीर नगर कालोनी में अवैध रुप से मकान के बाहर निकाले जा रहे छज्जे का निर्माण रुकवाया गया।
नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम बुधवार सुबह एसएफआई अभय यादव के नेतृत्व में रामबाग पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर ठेल धकेल वाले सामान बिक्री कर मार्ग को अवरोधित कर रहे थे। इनके द्वारा सामान दिये जाने के लिए प्लास्टिक व पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा था। डस्टविन न रखकर सड़क पर ही गंदगी भी फैलाई जा रही थी। इस पर प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए अलग अलग सामान विक्रेताओं से प्लास्टिक व पॉलीथिन रखने पर 11 हजार और गंदगी फैलाने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। वहीं दूसरी ओर नगर निगम प्रशासन से महावीर नगर कालोनी नवीन गल्ला मंडी फिरोजाबाद रोड निवासी आशीष ने वहीं के निवासी मुकेष शर्मा व विष्णु शर्मा आदि के विरुद्ध षिकायत की थी कि वे अवैध रुप से मकान का छज्जा सड़क की ओर निकाल रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन दल की टीम ने आज मौके पर जाकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया। अतिक्रमण कर्ता को चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में वह इस प्रकार का अवैध निर्माण न करे।