आगरा। बुधवार देर रात आये आंधी तूफान के दौरान गिरे वृक्षों को हटाये जाने का काम नगर निगम और उद्यान विभाग की टीमें संयुक्त रुप से देर शाम तक करती रहीं। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सभी अभियंताओं को पेड़, पोल आदि गिरने के कारण अवरुद्ध मार्गों को क्लीयर कराने के निर्देश दिये थे।
बुधवार देर रात अचानक आये आंधी तूफान के कारण कई स्थानों पर पोल और पेड़ों के गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध होने की शिकायतें नगर निगम स्थित कंट्रोल रुम को प्राप्त हुई थीं। अल सुबह ही नगरायुक्त ने सभी निर्माण अभियंताओं और अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में जहां भी पेड़ आदि गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हुए हैं को क्लीयर कराने के निर्देश दिये थे। इसके बाद ही नगर निगम की टीम जेसीबी के साथ सक्रिय हो गयी थीं। नगर निगम की टीम ने कमला नगर में दो ,एत्माद्दौला में दो,खंदारी केंद्रीय संस्थान के पास और संजय पैलेस में गिरे एक एक पेड़ को जे सी बी की मदद से हटवा कर अवरुद्ध हुए मार्ग को साफ कराया। नगर निगम कंट्रोल रुम को भी लोगों ने पेड़ गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध होने की शिकायतें कीं जिस पर मौके पर जाकर पेड़ों को हटवा कर लोगों को राहत प्रदान की गई। बापू नगर खंदारी में सुनील शर्मा, हाथरस रोड पर बंसल मार्बल के पास पेड़ गिरने और प्रकाश एंक्लेव विमल अपार्टमेंट अरविंद हुडई के पीछे पेड़ गिरने की कंपलेंट प्राप्त होने पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की। इसके अलावा रात में सिरकी मंडी पर बीच रोड पर एक वाहन पर पेड़ गिर गया जिससे कार सवार उसमें दब गया। सूचना पर नगर निगम और उद्यान विभाग की टीम ने जेसीबी और लोगों की सहायता से वाहन से चालक को निकाल कर रास्ते से पेड़ को हटवाया। इसके अलावा अग्रवन कमला नगर गौशाला में पेड़ गिरने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंचकर वृक्ष को हटाये जाने का काम कर रही थी।
