नगर आयुक्त के निर्देश पर सक्रिय हुआ निगम अमला, यात्रियों व बेघर लोगों को मिलेगी राहत
आगरा। ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर निगम ने शहर के सभी शेल्टर होम और रैन बसेरों में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करना शुरू कर दिया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने गत दिवस ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि शहर में किसी भी बेघर व्यक्ति को ठिठुरन का सामना न करना पड़े। इसी क्रम में निगम ने विभिन्न क्षेत्रों में स्थित रैन बसेरों और शैल्टरहोम की व्यवस्थाओं को निगम कर्मचारी दुरुस्त करने में जुट गए हैं।
—- यहां पर हैं रैन बसेरा और शेल्टर होम —-
राजमंडी रेलवे स्टेशन रोड (हरी पर्वत साइट),खंदारी चुंगी चौंकी, पुरानी चुंगी स्थल फिरोजाबाद रोड,धर्मकोटा के पीछे, हाथरस रोड,वाटरवर्क्स के सामने, जीवनी मंडी रोड, चुंगी चौकी, देवरी रोड, छलेसर गाटा सं. 239, निकट नगर निगम पोखर, छीपीटोला चौराहा, तांगा स्टैंड के पास, नगर निगम जोनल ऑफिस कैंपस, लोहामंडी, ताजगंज, तांगा स्टैंड के पास, पीरकल्याणी ताज प्रेस क्लब के पास,एस.एन. मेडिकल कॉलेज नई इमरजेंसी, जिला अस्पताल परिसर, ईदगाह बस स्टैंड,आईएसबीटी (अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डा), जीवनी मंडी गद्यापाड़ा डिस्पेंसरी,आगरा कैंट अटल चौक,लेडी लाइन हॉस्पिटल,बिजलीघर चौराहा समेत करीब तीन दर्जन स्थानों पर नगर निगम द्वारा इनकी व्यवस्था की हुई है।
अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है निरीक्षण —–
शैल्टरहोम की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए नगरआयुक्त के निर्देश पर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जो भी कमियां मिल हैं उन्हें दूर कराया जा रहा है।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का कहना है कि ठंड का प्रभाव जैसे-जैसे बढ़ेगा, शहर में अलाव भी लगाए जाएंगे ताकि राहगीरों, मजदूरों, रिक्शा चालकों और बेघर लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
