सावन में सफाई को लेकर नगर निगम अलर्ट मोड पर,  बिना सूचना गायब रहने वाले सफाईकर्मियों पर होगी कार्रवाई

Press Release उत्तर प्रदेश

 नगर आयुक्त और महापौर ने संयुक्त मीटिंग में दिए सख्त निर्देश
गंदगी फैलाने वाले शराब के ठेके नगर निगम के निशाने पर

आगरा। सावन मास में शिवभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। सोमवार को स्मार्ट सिटी सभागार में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

—–बिना सूचना गायब सफाईकर्मियों पर गिरेगी गाज—–

महापौर और नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने वाले सफाईकर्मियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सफाई मित्रों की दैनिक उपस्थिति रजिस्टर के साथ-साथ मौके पर भौतिक सत्यापन अनिवार्य किया गया है।

—– हर वार्ड में होगी नियमित समीक्षा बैठक —–

नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि हर वार्ड में सफाई व्यवस्था की साप्ताहिक समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की जाए। इन बैठकों में सफाई निरीक्षक, सुपरवाइजर और सफाईकर्मियों की अनिवार्य उपस्थिति होनी चाहिए। क्षेत्रीय पार्षदों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन बैठकों से जोड़ा जाएगा।

——सुबह 6 बजे से शुरू हो सफाई, निरीक्षण 6:30 बजे अनिवार्य —–

यह निर्देश भी दिए गए कि हर वार्ड में सफाई कार्य सुबह 6 बजे से शुरू कर दिया जाए और संबंधित अधिकारी 6:30 बजे तक सफाई कार्य का निरीक्षण करें। यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

—— खाली प्लाटों, सड़कों पर न हो कूड़ा फेंकने की घटना —

विज्ञापन प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि शहर के खाली पड़े प्लॉट, पार्क और सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने की घटनाएं रोकी जाएं। नागरिकों को कूड़ा निर्धारित स्थान या कूड़ा वाहनों में डालने के लिए प्रेरित किया जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए।

—–नालों और स्लैब की मरम्मत हो तत्काल—–

निर्माण शाखा के अवर अभियंता को निर्देश दिए गए कि क्षतिग्रस्त पुलिया, नाले और पुस्‍ते की तत्काल मरम्मत कराई जाए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नालों से निकाले गए स्लैब आदि को सुरक्षित स्थान पर सही ढंग से रखा जाए। क्षतिग्रस्त स्लैब को दुरुस्त कराया जाए और जहां स्लैब नहीं रखे जा सकते, वहां बैरीकेडिंग कराई जाए।

—+शराब के ठेकों पर विशेष निगरानी, होगी चालान की कार्रवाई —–

गंदगी फैलाने वाले शराब के ठेकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे ठेकों पर शमन शुल्क और चालान की कार्रवाई की जाएगी।

—– इन नालों की कराई जाएगी दोबारा सफाई—–

राजपुर चुंगी रोड, शहीद स्मारक और एकता चौकी नाले की पुनः तलीझाड़ सफाई कराने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि जलजमाव जैसी समस्याओं से बचा जा सके।

—-बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद—-

स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई इस अहम बैठक में अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा, अवर अभियंता निर्माण इंद्रजीत सिंह, जेड एस ओ आशुतोष वर्मा, महेंद्र सिंह और राजीव बालियान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे जबकि सभी एस एफआई और सुपर वाइजर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *