—-जलभराव और आपदा से निपटने के निर्देश
——-कंट्रोल रूम पहुंच कर अपर नगर आयुक्त ने लिया जायजा
आगरा। पिछले तीन दिनों से लगातार बदलते मौसम और हो रही बारिश के चलते नगर निगम ने सतर्कता बरतते हुए जलभराव वाले पॉइंट्स पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश जारी किए हैं। निगम के सभी जोनल अधिकारियों और एस एफआई को आदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करें ताकि जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
सफाई कर्मियों को भी यह निर्देशित किया गया है कि नालियों और नालों पर लगी जालियों की नियमित सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि पानी की निकासी बाधित न हो। नगर निगम स्थित कंट्रोल रूम को पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके।
अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने आज स्वयं नगर निगम के कंट्रोल रूम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि खराब मौसम के दौरान यदि किसी भी क्षेत्र से पेड़ , होर्डिंग गिरने या जलभराव जैसी समस्याओं से संबंधित शिकायत प्राप्त होती है तो तुरंत संबंधित क्षेत्र के अधिकारी को सूचित कर कार्रवाई करायें। साथ ही, इस प्रकार की घटनाओं की सूचना उन्हें भी तत्काल दी जाए।
नगर निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी आपदा की स्थिति में कंट्रोल रूम के नंबर 1533 ,1800 180 30 15 पर संपर्क करें और सावधानी बरतें। नगर निगम ने यह भी सुनिश्चित किया है कि बारिश के मौसम में नागरिकों को कम से कम असुविधा हो और त्वरित समाधान उपलब्ध कराया जा सके।