आगरा, 26 जून।। शहर में अवैध विज्ञापनकर्ताओं के खिलाफ निगम सख्त कार्रवाई कर रहा है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अवैध रुप से विज्ञापन करने वाली कंपनी पर 6:30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
दो दिन पूर्व नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए फतेहाबाद रोड और जीवनी मंडी के पास से दो टाटा मैजिक को विज्ञापन सामग्री के साथ पकड़ा था। वाहनों में चलने वाले कर्मचारी जीरा पेयजल के विज्ञापन होर्डिंग जगह-जगह लगा रहे थे। निगम की टीम ने जब होर्डिंग्स लगा रहे लोगों से नगर निगम की परमीशन दिखाने को कहा तो वे कोई उत्तर नहीं दे सके। इस पर निगम की टीम ने विज्ञापन सामग्री से भरी दोनों टाटा मैजिक गाड़ियों को जब्त कर लिया था।
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को प्रेषित की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने संबंधित विज्ञापन कंपनी पर 6:30 लाख का जुर्माना लगाया है।
—अवैध विज्ञापन करने पर वसूला जाता है दोगुना अर्थ दंड।
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया नियम विरुद्ध विज्ञापन करने पर नगर निगम विज्ञापन कर्ता कंपनी से दोगुना अर्थ दंड वसूलता है। जितने भी बोर्ड बरामद हुए हैं उन पर 27 रुपए 87 पैसे के हिसाब से शुल्क वसूला गया है। दोनों वाहनों में कुल 222 छोटे बड़े विज्ञापन पट लदे हुए थे। उत्तराखंड की कंडारी एंटरप्राइज शहर में जीरा पेयजल के विज्ञापनपट लगवा रही थी। मंडलायुक्त की बैठक में एमजीरोड और फतेहाबाद रोड पर अवैध विज्ञापन पटों का मुद्दा उठने के बाद नगरायुक्त ने अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ सख्त कर्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। उसी के क्रम में नगर निगम विज्ञापन विभाग की टीम
ने अवैध रूप से विज्ञापन कर रहे हैं इन वाहनों को जब्त किया था। टीम का नेतृत्व राजस्व निरीक्षक वैभव यादव कर रहे थे।