नागरी प्रचारिणी सभा से मंगलेश्वर तालाब तक संवरेंगे ऐतिहासिक स्थल, नगर निगम ने शुरू की पहल

Press Release उत्तर प्रदेश

—– नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश
—– प्राचीन प्रजापति देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पर्यटन विभाग को लिखा जाएगा

आगरा। शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित एवं संवर्धित करने की दिशा में नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। इसी क्रम में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने आज अधिकारियों के साथ नागरी प्रचारिणी सभा परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभा में स्थित ऐतिहासिक हाल एवं लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए विस्तृत एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
नगर आयुक्त ने कहा कि नागरी प्रचारिणी सभा आगरा की सांस्कृतिक पहचान का महत्वपूर्ण केंद्र रही है, ऐसे में इसके संरक्षण और आधुनिक सुविधाओं के साथ सौंदर्यीकरण की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि प्रस्तावित कार्यों की योजना शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत की जाए, ताकि कार्य जल्द प्रारंभ कराया जा सके। नगर आयुक्त प्राचीन तालाब मंगलेश्वर पहुंचे, जहां उन्होंने तालाब की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ क्षतिग्रस्त सीढ़ियों की मरम्मत कराने तथा परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा कि ऐतिहासिक तालाबों के संरक्षण से न केवल पर्यावरण संतुलन बेहतर होगा, बल्कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले स्थलों को भी नया स्वरूप मिलेगा।
इसके अलावा नालबंद क्षेत्र में स्थित प्राचीन प्रजापति देवी मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर भी नगर आयुक्त ने गंभीरता दिखाई। उन्होंने बताया कि मंदिर के संरक्षण एवं विकास के लिए पर्यटन विभाग को शीघ्र पत्र लिखकर सहयोग मांगा जाएगा, ताकि इस धार्मिक स्थल का समुचित विकास कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, अवर अभियंता हरिओम, एसएफआई मुनेश मौर्य तथा वार्ड संख्या 83 के पार्षद राजेश प्रजापति भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *