आगरा, 15 जनवरी। नगर निगम की ओर से बुधवार को लोहामंडी जोन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर कारें खड़ी कर धुलाई कर रहे एक कार वाशिंग सेंटर संचालक पर जुर्माना लगाया गया।
जोनल अधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में आज लोहामंडी क्षेत्र में अतिकमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान केदार नगर मोड़ के निकट सड़क पर कारें खड़ी कर धुलाई करने पर चार हजार हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इस संबंध में जेडएसओ राजीव वालियान ने बताया कि हेमंत नाम के व्यक्ति द्वारा कार धुलाई सेंटर चलाया जा रहा था। कारों की धुलाई गैराज के बजाय सड़क पर करने से जहां भारी गंदगी हो रही थी वहीं दूसरी ओर सरकारी सड़क भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रही थी। इस पर वाशिंग सेंटर संचालक हेमंत से मौके पर ही चार हजार रुपये का जुर्माना वसूलते हुए कारों की धुलाई गैराज में ही करने और सड़क पर कारों की धुलाई करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके अलवा सेक्टर नौ शास्त्रीपुरम से दुकानों के आगे लगाई गयीं रेहडियों को हटाने के साथ ही कलवारी चौराहा अवधपुरी में मुख्य चौराहे पर ही डिवायडर पर रखे गये पान गुटके के खोखे , न्यू राजामंडी क्षेत्र में लोहे के चार खोखे, दुकानों के आगे लगाये गये तिरपाल के अलावा ट्रांसपोर्ट नगर में दुकान के आगे से टिनशेड हटवाये गये। अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
