बिना पंजीकरण प्रचार कर रहे तीन वाहन पकड़कर नगर निगम ने वसूला हजारों का जुर्माना

Crime उत्तर प्रदेश

आगरा। नगरीय क्षेत्र में बिना पंजीकरण के आइसक्रीम और पेय पदार्थ के प्रचार में लगे तीन वाहनों को नगर निगम की टीम ने पकड़कर 75 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। नगर निगम प्रशासन को जानकारी मिली थी कि कुछ वाहन शहर शीतल पेय और आइसक्रीम का प्रचार प्रसार वाहनों के माध्यम से कर रहे हैं। इस पर सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने विभागीय टीम को कार्रवाई के निर्देश दिये थे। इस पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम के कर्मचारियों ने फतेहाबाद रोड से एम एम एंटरप्राइजेज की वाहन जो कैंपा पेय का प्रचार कर रहा था और भगवान आकीज से क्रीमवैल आइसक्रीम का प्रचार कर रहीं दो गाड़ियों को पकड़ लिया और उन्हें नगर निगम ले आये। बाद में दोनों कंपनियों पर प्रीमियम साइड रेंट के रुप में 75 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया। सहायक नगर आयुक्त के अनुसार बिना पंजीकरण के विज्ञापन करने पर प्रीमियम साइड रेंट के अलावा दो गुना जुर्माना भी वसूल किया जाता है। उन्होंने सभी विज्ञापन कंपनियों से अपील की है कि नगरीय सीमा में अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करने से पूर्व नगर निगम पंजीकरण अवश्य करा लें जिससे जुर्माने आदि की कार्रवाई से बच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *