आगरा, 19 जून। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम फुटपाथों से अवैध कब्जों को हटाने के लिए जोरदार अभियान छेडे हुए है। बुधवार को दोपहर बाद निगम की टीम ने भगवान टाकीज से लेकर दयालबाग रोड तक सड़क किनारे किये गये अवैध अस्थाई व स्थाई निर्माणों को हटवाया। नगर निगम की कार्रवाई से सड़क किनारे ठेल धकेल लगाकर सामान बेचने वालों में हड़कंप मचा रहा।
नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम दोपहर बाद लावल’कर के साथ भगवान टाकीज पहुंची। यहां पर सड़क किनारे फुटपाथों को घेरकर सामान बेचने वाले ठेल धकेल वालों को वहां से हटवा कर रोड साफ करा दिया। इनके कारण यहां पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। भगवान टीकीज कौशलपुरी सर्विस रोड पर दुकानदार नवीन कुमार ने बिक्री के लिए चंबल रेत और पत्थर सड़क पर डाल दी थी जिससे लोगों को आवगमन में दिक्कत हो रही थी निगम की टीम ने दुकानदार का २५ हजार का चालान काट कर निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया। इसके बाद दयालबाग रोड पर भी सड़क के दोनों ओर ठेल लगाकर फल और अन्य सामान की बिक्री करने वाले दुकानदारों को हटा दिया। निगम ने इस क्षेत्र में सुबह से अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कराना प्रारंभ कर दिया था। टीम का नेतृत्व प्रवर्तन दल प्रभारी और पशु कल्याण अधिकारी डाक्टर अजय सिंह ने किया जबकि जेडएसओ राजीव बालियान ने उनका सहयोग किया।