आगरा, 11 जून। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सिकंदरा चौराहा, खंदारी और भगवान टाकीज और वाटर वर्क्स क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 120 ठेल ढकेल को सड़कों से हटाया गया। इसके अलावा हाथरस रोड नगला किशन लाल में नालियों पर बनाये गये पक्के रैम्पों को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्तीकरण के दौरान भारी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे। हालांकि कुछ स्थानों पर लोगों की प्रवर्तन दल के सदस्यों से नोकझोंक भी हुई।