रैंप हटाने पहुंचे नगर निगम कर्मचारी लौटे खाली हाथ, कमलानगर में महिलाओं का विरोध

Press Release उत्तर प्रदेश

 अतिक्रमण पर सात दिन में कार्रवाई की चेतावनी, सभी रैंप पर लगाए गए लाल निशान

आगरा। कमलानगर के जी ब्लॉक में निर्माणाधीन सड़क के कार्य में आड़े आ रहीं घरों के आगे बने रैंप तोड़ने गई नगर निगम की टीम को महिलाओं के विरोध के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा।
स्थिति को संभालने के लिए क्षेत्रीय पार्षद प्रदीप अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विरोध कर रहे महिलाओं और पुरुषों को समझाने का प्रयास किया कि रैंप हटाना सड़क निर्माण और सार्वजनिक आवागमन के लिए आवश्यक है, लेकिन महिलाएं मानने को तैयार नहीं हुईं। बढ़ते विरोध को देखते हुए निगम कर्मियों को कार्रवाई रोकनी पड़ी और टीम को बैरक लौटना पड़ा।
नगर निगम की ओर से सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में सात दिन के भीतर स्वयं रैंप हटाने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा निगम द्वारा बलपूर्वक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है। घरों के आगे बने सभी रैंप पर लाल निशान लगाकर उन्हें अतिक्रमण के रूप में चिह्नित कर दिया गया है।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण और निर्माण कार्य में बाधा आने पर सार्वजनिक हित प्रभावित होता है, इसलिए अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगले सप्ताह के भीतर स्थिति साफ न होने पर कार्रवाई निश्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *