नगर निगम ने प्रस्तावित पार्क की भूमि पर की गई तारबंदी को कराया ध्वस्त

Press Release उत्तर प्रदेश

—-घर के आगे फुटपाथ पर बनाई दुकान को भी तुड़वाया
—-नबवल गंज में शाहदरा चुंगी के निकट फुटपाथ पर बना ली थी पक्की दुकान

आगरा। बाबरपुर मुस्तकिल में सिकंदरा टॉम के पीछे पी पी नगर के बगल में नगर निगम द्वारा प्रस्तावित पार्क की भूमि पर कुछ काश्तकारों के द्वारा अवैध रुप से की गई तारबंदी को नगर निगम राजस्व विभाग की टीम ने ध्वस्त करा दिया। चेतावनी दी गई कि अगर फिर से किसी ने भूमि पर कब्जे का प्रयास किया तो उसके सामान को जब्त करने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाबरपुर स्थित गाटा संख्या एक बटा एक में लगभग तीन हजार वर्गगज भूमि रिक्त पड़ी हुई है। सिकंदरा टॉम के पीछे खाली पड़ी भूमि पर नगर निगम द्वारा पार्क विकसित करने की योजना है ।स्थानीय काश्तकारों ने पिलर लगा कर इस भूमि पर तारबंदी कर ली थी। इसकी जानकारी जब नगर निगम प्रशासन को हुई तो अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने राजस्व निरीक्षक वैभव यादव को कार्रवाई के आदेश दिये थे। इस पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने जेसीबी की सहायता से सभी पिलर को ध्वस्त कर भूमि का कब्जा मुक्त करा लिया। कार्रवाई के दौरान और अवेंजर इंद्रजीत सिंह भी उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर रोड किनारे घर के सामने एक व्यक्ति द्वारा दुकान का निर्माण करा लिया था। नवलगंज में शहादरा चुंगी के निकट बनाई गयी दुकान को रेशम मुकेश पुत्र स्व0 सुंदर लाल चला रहा था । इसकी जानकारी मिलने पर नगर की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान को जेसीबी से ध्वस्त कर फुटपाथ को खाली करा लिया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *