आगरा। नगर निगम ने आज सोमवार को मधु नगर क्षेत्र में अभियन चलाकर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दर्जनों की संख्या में नाले नालियों पर रखे खोखे, काउंटर और दुकानों के बाहर निकाली गयीं टिनशेड ध्वस्त कराईं। नगर निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
सड़कों के किनारे दुकानदारों के द्वारा सामान रखकर फुटपाथों को घेर लिया है। रोड किनारे अतिक्रमण के कारण जहां एक ओर मधुनगर के मुख्य मार्ग आगरा ग्वालियर रोड पर दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं। वहीं नालों के उपर सामान रखने की वजह से उनकी सफाई का कार्य वाधित हो रहा है। जाम के झाम से आये दिन जूझने वाले नागरिकों की ओर से भी इस संबंध में कार्रवाई के लिए नगर निगम प्रशासन को लिखा गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए आज क्षेत्रीय एस0एफ0आई0 लक्की शर्मा के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए दुकानों के आगे निकाली गयीं दर्जनभर से अधिक टिनशेड,काउंटर,खोखों को ध्वस्त करा दिया। जेसीबी के माध्यम से कार्रवाई होने से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। हालांकि इस दौरान कुछ दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध करने का भी प्रयास किया लेकिन उनकी एक न चली। दुकानदारों का कहना था कि पूरे शहर में अतिकमण है फिर यहीं पर सबसे पहले कार्रवाई क्यों की जा रही हेै।