आगरा। छलेसर और मौजा भुलई मोहम्मदपुर में दगरे की भूमि पर जबरन कब्जा कर बनाई गयी सीमेंटेड बाउड्रीवॉल को नगर निगम की टीम ने आज कार्रवाई कर ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण कारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में उनके द्वारा उक्त भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण कराया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मौजा छलेसर के गाटा संख्या 126 और मौजा भुलई मोहम्मदपुर के गाटा संख्या 65 के बीच होकर निकल रहे दगरे की भूमि पर गाटा संख्या 66 के स्वामी विद्याराम और नंदराम आदि के द्वारा अवैध रुप से कब्जा कर प्रीकास्ट बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया गया था। इसकी जानकारी नगर निगम को प्रशासन को मिली थी। इसके बाद आज मंगलवार नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर अवैध बाउंड्रीवॉल हटाने के निर्देश दिये गये थे। इस पर राजस्व निरीक्षक वैभव यादव और अतिक्रमण प्रभारी डा0 अजय सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन दल ने जेसीबी की सहायता से बाउंड्रीवॉल को ध्वस्त कराते हुए कब्जाई गयी भूमि को मुक्त करा लिया गया है। कब्जाई गयी लगभग ढाई सौ वर्ग मीटर भूमि पर उक्त लोगों के द्वारा पूर्व मंे भी कब्जे के प्रयास किये गये थे। तब भी नगर निगम की ओर से इन लोगों को नोटिस जारी कर नगर निगम प्रशासन को भूमि के स्वामित्व संबंधी कागजात दिखाने के लिए बुलाया गया था। लेकिन इन्होंने नोटिसों का संज्ञान न लेते हुए पुनः अवैध रुप से इस भूमि पर कब्जा कर लिया था।