आगरा, 28 अप्रैल। नगर निगम आगरा के आयुक्त अंकित खंडेलवाल के कुशल नेतृत्व में वार्डो के अंतर्गत ह्यूमन मैट्रिक्स आईईसी टीम द्वारा बैकलेन कार्य निरंतर जारी है। अब तक 16 वार्डो में कार्य किया जा रहा है। आज अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव एसबीएम प्रभारी पंकज भूषण द्वारा आदर्श बैकलेन का उद्घाटन वार्ड 27 नूरीदरवाजा, 45 अशोक नगर में किया गया। इस मौके पर जेड एसओ इंद्रजीत सिंह, सीएसएफआई एमपी सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडे,जेड एसओ रामू सागर,सीएसएफआई परमानंद,एसएफआई इंद्रपाल एवम स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर डॉ. आनंद रॉय,डॉ. मनिंदर कौर,अंजू दयालिनी,विनोद पाठक,दीनानाथ आदि उपस्थित रहे ।स्थानीय नागरिकों ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया और सुंदर कार्य के लिए धन्यवाद किया। सभी सफाई मित्रों और आईईसी टीम को माला पहना कर सम्मानित किया गया।
एचएमएस टीम के आईईसी एक्सपर्ट सरदार बलजीत सिंह द्वारा बताया गया कि आदर्श कॉलोनी,प्लास्टिक फ्री मार्केट के उपरांत आदर्श बैकलेन कार्य प्रगति पर है। आने वाले समय में और भी नवाचार आगरा नगर निगम में किए जायेंगे ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगर निगम सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त कर सके।