
आगरा। सड़क पर गंदगी फैलाने व प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करते पाये जाने पर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर 32200 रुपये का जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा सड़क किनारे फुटपाथों से ठेल धकेल को हटवाया। इससे दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
नगर निगम के प्रवर्तन दल ने क्षेत्रीय एसएफआई मुकेश मौर्या के नेतृत्व में जोनल पार्क से लेकर कारगिल पेट्रोल पंप तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान आठ किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त कर दुकानदारों से 17 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। रामनगर पुलिया के आसपास एसएफआई रामजी भइया के नेृत्व में अभियान चला कर तीन किलो पॉलीथिन जब्त की गई जबकि 15200 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
–