नगर निगम ने दुकानें बंद कराकर एक कुंटल मांस नष्ट कराया

Crime उत्तर प्रदेश

—महावीर जयंती अहिंसा दिवस पर घोषित किया गया था नो मीट डे
—– सत्तर हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया
—–बिना अनुमति की जा रही थी मांस की बिक्री

आगरा। महावीर जयंती को नो मीट डे घोषित करने के बावजूद शहर के कुछ इलाकों में पशुवध और मांस की बिक्री की जा रही थी। इसकी जानकारी पर नगर निगम में कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनभर से अधिक मांस की दुकानों को बंद कराते हुए एक कुंतल मांस को नष्ट कराया जबकि मास की बिक्री कर रहे हैं दुकानदारों से 70000 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया। कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम के साथ दुकानदारों की तीखी नोंकझोंक भी हुई।
प्रदेश सरकार द्वारा महावीर जयंती के अवसर पर “नो मीट डे” घोषित किया गया था, जिसके तहत प्रदेश भर में मांस की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया। यह दिन “अभय एवं अहिंसा दिवस” के रूप में मनाने का उद्देश्य था ताकि अहिंसा और करुणा का संदेश समाज में फैल सके। इस दौरान सभी नॉनवेज रेस्टोरेंट्स और मांस की दुकानों को बंद रखने का आदेश था।नगर निगम ने इस आदेश को लागू कराने के लिए पहले से ही विभिन्न अखबारों और सार्वजनिक सूचना माध्यमों के जरिए आम जनता और व्यापारियों को सूचित कर दिया था कि महावीर जयंती के दिन मांस का विक्रय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उसके बावजूद कुछ इलाकों में प्रतिदिन की मांस की बिक्री की सूचना मिल रही थी। नगर निगम प्रशासन ने बिना समय गंवाए विशेष टीमों का गठन कर मंडोला ,नई की मंडी वजीरपुरा, नई बस्ती, पुरानी मंडी ताजगंज, नौबस्ता लोहा मंडी और अर्जुन नगर खेरिया हवाई अड्डे के आसपास के इलाकों में छापेमारी की। कार्रवाई में कई दुकानों पर मास की बिक्री होते हुए मिली। सभी स्थानों पर मांस को नष्ट कर 70,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इन दुकानदारों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।
पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि नो मीट डे पर मांस विक्रय करना न केवल सरकार के आदेश का उल्लंघन है, बल्कि यह हमारे समाज के नैतिक मूल्यों और पशु कल्याण के सिद्धांतों के खिलाफ भी है। नगर निगम ने अहिंसा डे के महत्व को समझते हुए सख्त कार्रवाई की है और आगे भी ऐसे उल्लंघनों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। भविष्य में ‘नो मीट डे’ जैसे आयोजनों के दौरान यदि कोई दुकानदार मांस विक्रय करता पाया गया, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुकानों को सील करने के अलावा लाइसेंस रद्द करने और भारी जुर्माना वसूलने जैसी कठोर कार्यवाही की जाएगी।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस संबंध में कहा है कि “महावीर जयंती जैसे पवित्र और ऐतिहासिक दिन पर हिंसा और पशुहत्या का कोई स्थान नहीं है। ‘नो मीट डे’ का उद्देश्य समाज में करुणा, अहिंसा और शाकाहार को बढ़ावा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *