आगरा। हवाई सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर खेरिया हवाई अड्डा परिसर से करीब एक दर्जन बंदरों को पकड़ लिया। सभी बंदरों को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है, जहां सर्जरी और प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें छोड़ा जाएगा।
बताया गया कि वायुसेना के अधिकारियों ने मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह को अवगत कराया था कि हवाई पट्टी के आसपास बंदरों और आवारा कुत्तों की मौजूदगी से विमान संचालन के दौरान हादसे की आशंका बनी रहती है। इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने बताया कि हवाई पट्टी परिसर की सुरक्षा सर्वोपरि है। उसी को ध्यान में रखते हुए पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम लगाई गई और अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक बंदरों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी नियमित निगरानी रखी जाएगी ताकि हवाई अड्डे के आसपास किसी तरह का खतरा न रहे ।