आगरा। सख्ती के बावजूद नगर में प्रतिबंधित पालीथिन का कारोबार किया जा रहा है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर की गयी कार्रवाई के दौरान अड़तालीस घंटे में निगम की टीम ने चार टन पॉलीथिन जब्त की है।
निगम प्रशासन को जानकारी मिली थी कि टेढ़ी बगिया स्थित एक गोदाम से प्रतिबंधित पॉलीथिन को बिक्री के लिए भेजने की तैयारी चल रही है। सूचना के आधार पर प्रवर्तन प्रभारी डाक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में छापा मारा गया। इस दौरान गोदाम से साढ़े तीन सौ कुंतल पॉलीथिन पकड़ी गयी। जानकारी करने पर पता चला कि ये गोदाम रोहित और रवि शर्मा का है। पालीथिन को जब्त कर नगर निगम लाया गया है। इसके अलावा बीती रात यमुना किनारा रोड पर कार्रवाई कर एक टेम्पू से पांच सौ किलो पॉलीथिन जब्त की गई है। पालीथिन को तिरपाल से ढककर किसी अन्य जिले में ट्रांसपोर्ट के लिए ले जाया जा रहा था। टेम्पो हरीश लॉजिस्टिक का बताया जा रहा है। उसे माल समेत नगर निगम में लाकर खड़ा करा लिया गया है। जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ ही समय पूर्व निगम की टीम ने 25 हजार किलोग्राम पॉलीथिन पकड़ी थी।