13 मार्च को सूर सदन प्रेक्षागृह में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद
नमस्ते योजनान्तर्गत सीवर और सेप्टिक टैंक से संबंधित कार्मिकों/स्वच्छकारों को पीपीई किट वितरण तथा बनेंगे आयुष्मान हेल्थ कार्ड, पीएम दक्ष योजना के पात्र लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र किए जाएंगे प्रदान
नगर निगम के सूर्य नगर, वाटर वर्क्स, ताजगंज, लोहामंडी,जलकल जोनल ऑफिस पर कल से 10 बजे से 05 बजे तक,पात्र सीवर और सेप्टिक टैंक कार्मिकों के आयुष्मान हेल्थ कार्ड पंजीकरण हेतु होगा कैंप का आयोजन
आगरा.09.03.2024.आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में 13 मार्च को सूर सदन प्रेक्षागृह में मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद तथा लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत, नमस्ते योजनान्तर्गत सीवर और सैप्टिक टैंक से सम्बधित कार्मिकों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड तथा पी०पी०ई० किट वितरण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की तैयारियों हेतु बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि मा० प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 13 मार्च 2024 को ऑनलाईन वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम तथा राष्ट्रीय पिछड़ावर्ग वित्त विकास निगम के अंतर्गत पी०एम० दक्ष योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र, नमस्ते योजनान्तर्गत सीवर और सेप्टिक टैंक से सम्बंधित कार्मिकों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड तथा पी०पी०ई० किट वितरण कार्यक्रम एवं लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है।
उक्त कार्यक्रम के क्रम में जनपद स्तर पर भी ऋण से सम्बन्धित लाभार्थियों तथा सीवर और सेप्टिक टैंक से सम्बन्धित कार्मिकों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड तथा पी०पी०ई० किट का वितरण का आयोजन एवं पी०एम० दक्ष योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न होगा।
सीवर और सेप्टिक टैंक से सम्बन्धित कार्मिकों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाए जाने हेतु कल 09.03.2024 से 10 बजे से 05 बजे तक वाटर वर्क्स, लोहामंडी, ताजगंज तथा सूर्य नगर स्थित नगर निगम के जलकल के जोनल ऑफिस में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। पात्र लाभार्थियों को अपने साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड तथा ओटीपी प्राप्त करने हेतु आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर साथ लाना होगा।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान योजना में नगर निगम, सभी नगर पालिका तथा शमसाबाद नगर पंचायत के सीवर और सेप्टिक टैंक से सम्बन्धित स्वच्छकार/कार्मिक जो निम्न लिखित पात्रता धारण करते हैं –
1-सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 में चिन्हित व्यक्ति
2-मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान और उत्तर प्रदेश भवन निर्माण एवं सन्निर्माण योजनान्तर्गत पंजीकृत पात्र श्रमिकों,
3-उज्जवला योजना के पात्र लाभार्थियों
4-अंत्योदय कार्ड धारक
5-एपीएल कार्ड धारक जिनके घर में 6या 6 से अधिक व्यक्ति है उनके शत्-प्रतिशत निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे।
बैठक में अपर नगरायुक्त श्री सुरेन्द्र यादव, समाज कल्याण अधिकारी श्री सतीश कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी,श्री प्रशांत कुमार, डीईएसटीओ श्री नागेन्द्र सिंह, सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।