नाला निर्माण में खामियों पर नगर आयुक्त सख्त, ठेकेदारों पर जुर्माना

Press Release उत्तर प्रदेश

नगर आयुक्त ने आज अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

जल निगम ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन का रेस्टोरेशन कार्य मानकों के अनुरूप न करने पर एफ आई आर के निर्देश
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एंटी लारवा छिड़काव और फागिंग के निर्देश

आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य न कराए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। मुगल रोड पर नाले का निर्माण कार्य मानकों से कम पाए जाने पर उन्होंने तत्काल कार्य ध्वस्त कर पुनः निर्माण कराने के आदेश दिए। साथ ही काम करा रहे पांच ठेकेदारों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना और एनजीटी गाइडलाइन का पालन न करने पर 25-25 हजार रुपए की अतिरिक्त पैनाल्टी लगाने के निर्देश भी दिए।
नगला बूढ़ी चौराहे के निकट जल निगम द्वारा पाइप लाइन रेस्टोरेशन कार्य मानक से कम पाए जाने पर नगर आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताई और जल निगम एक्सईएन को संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन डालने के बाद गड्ढों को सही से न भरने से आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है, जिसे तुरंत ठीक कराया जाए। इसी स्थान पर निर्माणाधीन बड़े नाले का कार्य भी लापरवाही से हो रहा था। ग्रीन नेट नहीं लगाई गई थी और सड़क पर निर्माण सामग्री बिखरी हुई थी। इस पर नगर आयुक्त ने ठेकेदार सुभाष चन्द्र शर्मा के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए।
नगला बूढ़ी से यमुना की ओर जाने वाली सड़क को गड्ढा मुक्त करने, वहां स्थित दो नालों की निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। क्षेत्रीय पार्षद भरत शर्मा ने इन नालों के विषय में उन्हें अवगत कराया था। दयालबाग क्षेत्र में डलाबघरों को हटाने की व्यवस्था कराने के भी आदेश उन्होंने क्षेत्रीय एस एफआई को दिए। कैलाश घाट से दौरे की शुरुआत कर उन्होंने यमुना किनारे जलस्तर कम होने वाले क्षेत्रों में संक्रमण रोकने के लिए फॉगिंग व एंटी लार्वा छिड़काव कराने के निर्देश सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को दिए।
सिकंदरा रोड पर गंदगी मिलने पर उन्होंने एसएफआई रमेश सैनी को 24 घंटे में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं, डीईआई रोड पर गड्ढा मुक्त अभियान चलाने और विकल चौक पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूरा कराने का आदेश भी दिया।
बल्केश्वर में बाढ़ प्रभावित लोहिया नगर और रजवाड़ा का निरीक्षण कर नगर आयुक्त ने वहां फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव कराने के साथ-साथ बल्केश्वर रोड को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए। क्षेत्रवासियों की शिकायत पर टोरंट पावर लिमिटेड को बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए और नगर निगम के जेई को क्षेत्र में खरंजा के लिए एस्टीमेट तैयार करने को कहा।
हाथी घाट स्थित स्ट्रैची ब्रिज के नीचे बाढ़ के कारण हो रहे जलभराव का भी उन्होंने निरीक्षण किया। यहां पर पानी रोकने के लिए और रोके लगाने की जरूरत बताई गई, जिस पर नगर आयुक्त ने जेई ललित कुमार को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आरती स्थल पर धंसी सड़क को भी उन्होंने जल्द से जल्द दुरुस्त कराने का आदेश अधिकारियों को दिया।
नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक को पूरे शहर का भ्रमण कर खराब लाइटों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुगल रोड पर एई और सुपरवाइजर मौके पर अनुपस्थित पाए गए, जिस पर उन्होंने स्पष्टीकरण तलब करने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *