आगरा । नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में एक बड़ा और अभिनव अभियान शुरू किया गया। जिसका उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इस अभियान के तहत, ट्रिपल आर ऑन व्हील्स” थीम पार्क के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में घरों से रिसाइकलेबल सामग्री और पुराने कपड़े इकट्ठे किए गए।
अभियान के तहत इकट्ठे किए गए कपड़ों को नगर निगम के फाइव आर केंद्र पर लाया गया, जहां स्वयं सेवी संस्था की महिलाओं द्वारा उनकी गुणवत्ता के अनुसार अलग-अलग किया गया और साफ करके कंटेनर में पैक किया गया। इस दौरान लगभग 1.5 टन और 6000 से अधिक कपड़ों को पैक करके फॉरवर्ड लिंकेज को भेजा गया। रेस्पॉन्स और एच एंड एम जैसी ब्रांडेड कंपनियां इन कपड़ों का उपयोग नए कपड़े डिज़ाइन करने के लिए करेंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि स्थानीय उद्योगों, संस्थाओं और रिसाइक्लर्स को पहचान कर फॉरवर्ड लिंकेज के तौर पर ये कपड़े भेजे जाएंगे। इसके बदले में रिसाइक्लर्स से यार्न लेने का प्रस्ताव भी किया जा रहा है, जिससे स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं द्वारा कपड़े के झोले बनाकर बाजार और व्यावसायिक क्षेत्रों में वितरित किए जाएंगे। नगर आयुक्त ने कहा कि इस पहल से न केवल शहर को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि स्थानीय उद्योगों और महिलाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, जेड एस ओ ताजगंज महेंद्र सिंह, एस एफ आई लक्की शर्मा आदि भी उपस्थित थे।
