नगर आयुक्त ने दयालबाग में मिट्टी कटान का निरीक्षण, कार्रवाई के आदेश

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। भारी बारिश के चलते दयालबाग में अतुल फार्म हाउस से आगे हुए जलभराव व मिट्टी कटान के बाद आज सोमवार को नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मिट्टी कटान के कारण बहे नाले के पाइप के स्थान पर पुनः साढ़े चार सौ एमएम डाया का पाइप डाले जाने और मिट्टी कटान से नीचे से खाली हुए पावर ग्रिड के फाउंडेशन को तत्काल मिट्टी और कंक्रीट भरकर ठीक करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
रविवार को हुई भारी बारिश के चलते अमर विहार चौकी से आगे अतुल फार्म हाउस के पास जलभराव के साथ सड़क किनारे मिटटी का कटान हो गया था। मिट्टी कटान की वजह से रोड किनारे स्थित पावर ग्रिड पोल का फाउंडेशन नीचे से खाली हो गया था। जिससे हादसे की आष्ंाका बनी हुई थी। नगरायुक्त ने इसी नाले के एक बंद पड़े चैंबर को भी खोलने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मिट्टी कटान स्थल पर निर्माण एवं ध्वस्तीकरण कचरा अवैध रुप से डंप किया गया था जिससे सौंदर्यीकरण के साथ ही जलनिकासी भी अवरुद्ध हो रही है। उन्होंने संबंधित ठेकेदार की पहचान कर उस पर जुर्माना आरोपित करने के निर्देश दिये। हरिप्रेम वाटिका के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सभासद द्वारा नगरायुक्त को अवगत कराया गया कि जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण सामान्य प्रवाह के समय भी जलभराव की समस्या रहती है। सुझाव दिया कि मित्तल मेंशन,फार्म हाउस के बराबर से कच्चा रास्ता है जिसे पक्का करके नाला बनाया जा सकता है। नगर आयुक्त ने इस पर अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह को निर्देशित किया कि फिलहाल जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करें। इसके अलावा कटान वाले स्थान के निकट भूमि जिस पर निर्माण सामग्री रखी हुई है की पैमाइश कराकर पता कराया जाये कि यह भूमि किसकी है। अगर ये भूमि नगर निगम की है तो उस पर किये अतिक्रमण को हटवा कर नगर निगम की सम्पत्ति का बोर्ड लगाया जाए। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह,एसएफ संजीव यादव, सीएसएफआई चंद्रपाल सिंह के अलावा बवाक के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *