फर्जी रसीद से वसूली मामले में नगर आयुक्त ने दिये जांच के आदेश

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 10 अक्टूबर। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नगर निगम के नाम पर फर्जी रसीदें काटकर की जा रही अवैध वसूली के मामले पर गंभीर रुख अपनाते हुए मामले की जांच के आदेश अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव को दिये हैं। उन्होंने कहा है कि नगर निगम की ओर से इस प्रकार से किसी भी प्रकार की वसूली के आदेश किसी को भी नहीं दिये गये हैं। ठेली और रेहड़ी वालों से नगर निगम किसी प्रकार की वसूली नहीं करता है। अगर कोई कर्मचारी इस तरह से वसूली कर रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपर नगर आयुक्त से मामले में चौबीस घंटे में रिपोर्ट मांगी है।
बाग फरजाना के पार्षद शरद चौहान ने नगर आयुक्त से शिकायत थी कि रेहड़ी वालों से नगर निगम के नाम पर फर्जी रसीदें काटकर 120 रुपये वसूले जा रहे हैं। दिल्ली गेट,मदिया कटरा, कैलाशपुरी रोड, राजामंडी, खंदारी और पुष्पांजली हॉस्पीटल के पास ठेली और रेहड़ी लगाने वालों ने उनसे इस प्रकार की शिकायत करते हुए काटी गई रसीदें भी सौंपी थीं। रसीद काटने वाले अवैध वसूली कर रहे लोग रेहड़ी वालों को आश्वस्त कर रहे हैं कि इस रसीद को कटवाये जाने के बाद उन्हें वहां से कोई नहीं हटाएगा। शिकायत के साथ ही उन्होंने फर्जी रसीद की प्रतिलिपि भी निगम के अधिकारियों को उपलब्ध कराई है। इस रसीद पर न तो किसी अधिकारी की मुहर है और न ही उसका पदनाम। इसे गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने जांच कर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश अपर नगर आयुक्त को दिये हैं। साथ ही उन्होंने स्पश्ट किया है कि रेहड़ी ठेली वाले फुटपाथों पर अतिक्रमण न करें। सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *