
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधीनस्थों को जन शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये हैं। मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी हाल में आयोजित संभव दिवस की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि जनता बहुत उम्मीद से से यहां आती है अतः उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए।
संभव दिवस में आज दस लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। सभी की समस्याओं को संबंधित अधिकारी को प्रेषित कर निस्तारण के निर्देश दिये गये। नगला रामबल एत्मादपुर के चंद्रभान ने तालाब की भूमि नाजायज रुप से क्रय विक्रय करने की शिकायत की तो वहीं भैंरांे वाली गली खटीक पाड़ा ने मैदान की सफाई कराने की मांग की। कमला नगर के रहने वाले वीरेंद्र कुमार ने प्रदूषण की समस्या से अवगत कराया। कंचन गार्डन, विष्णुविहार खुषहाल गार्डन कहरई ने सड़क एवं जलनिकासी के इंतजाम कराने को प्रार्थना पत्र दिया। अवधपुरी शाहगंज निवासी कशिश ने अवैध निर्माण हटवाने और बिल्लोचपुरा हरीपर्वत के रघुवीर सिंह ने बिल्लोचपुरा हरीपर्वत वार्ड की सड़क बनाये जाने की मांग की। उक्त के अलावा दिल्ली गेट निवासी संजीव जैन ने संपत्ती का कर निर्धारण सही तरीके से न करने और स्पेश ग्रीन कालोनी शास्त्रीपुरम देवेंद्र वर्मा ने स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के लिए नगर आयुक्त को प्रार्थनापत्र दिया।
आयेाजन के दौरान अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी,सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव वर्मा,मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता, पशु कल्याण अधिकारी डा. अजय कुमार सिंह, जेडएसओ राजीव बालियान और जलकल विभाग के सहायक अभियंता आदित्य कुमार भी उपस्थित रहे।