बारिश के बीच नगर निगम रहा अलर्ट मोड पर, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

Press Release उत्तर प्रदेश

—-नगर आयुक्त की सतत मॉनिटरिंग, जलभराव वाले क्षेत्रों पर रखी गई विशेष नजर,
—– देर शाम तक शहर के विभिन्न इलाकों का किया निरीक्षण

—- शहर के 43 स्थान पर लगाए गए पंपों को जल निकासी होने तक चलाए जाने के दिए निर्देश

 

आगरा। शहर में गुरुवार को हुई झमाझम बारिश के बीच नगर निगम प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। बारिश शुरू होते ही जलभराव की आशंका वाले स्थानों पर कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया। वहीं, नालों में बहकर आने वाले कचरे को रोकने के लिए लगाई गई जालियों की सफाई का कार्य भी लगातार जारी रहा।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल स्वयं पूरे दिन मॉनिटरिंग में जुटे रहे। बारिश कम होने पर उन्होंने सिकंदरा, शास्त्री पुरम,बोधला, कोठी मीना बाजार, केदार नगर, चामुण्डा मंदिर और एम जी रोड समेत शहर के तमाम अन्य स्थानों का निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी किए। शहर के जिन स्थानों पर पंप लगाए गए हैं उन्हें जल निकासी होने तक चलाए जाने के निर्देश दिए। अधिकांश क्षेत्रों से दो से तीन घंटे में पानी की निकासी हो गई थी। वहीं
शहरभर से कंट्रोल रूम में आने वाली सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जा रही थी। किसी भी क्षेत्र में पानी भरने की स्थिति बनने से पहले ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई और नालियों की सफाई, पंपिंग सेट संचालन व अवरोध हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया।

—-जलभराव वाले विंदुओं पर विशेष निगरानी—-

नगर निगम द्वारा पूर्व निर्धारित जलभराव संभावित बिंदुओं पर विशेष निगरानी रखी गई। वहां पहले से ही कर्मियों की तैनाती की गई थी। इनमें बल्केश्वर, नेहरू नगर, आगरा कॉलेज चौराहा, कमला नगर, हरीपर्वत, राजामंडी, सुल्तानगंज की पुलिया, शमसाबाद रोड, चर्च रोड, खेरिया मोड़ और बिजली घर में जी रोड सहित कई प्रमुख स्थान शामिल रहे।

—-नालों की जालियों की नियमित सफाई—-

नालों में कचरा न पहुंचे इसके लिए पूर्व में लगाई गई जालियों की लगातार सफाई कराई जा रही थी। सफाई कर्मियों को निर्देश दिया गया था कि वे हर आधे-एक घंटे में इन बिंदुओं की स्थिति की रिपोर्ट कंट्रोल रूम में दें। इससे किसी भी प्रकार की समस्या को तत्काल निपटाया जा सका।

—— कंट्रोल रूम रहा सक्रिय—–

नगर निगम के कंट्रोल रूम को पूरी तरह एक्टिव रखा गया। यहां एक टीम लगातार कॉल रिसीव कर रही थी और वार्डवार जिम्मेदार कर्मचारियों को सूचनाएं दी जा रही थीं। कंट्रोल रूम के माध्यम से मॉनिटरिंग करते हुए नगर आयुक्त ने समय-समय पर अपडेट भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *