आगरा, 24 मई। कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसे ही एक कर लिपिक पर नगरायुक्त ने साढ़े बारह हजार का अर्थ दंड आरोपित किया है।संयुक्त नगर आयुक्त विकास सेन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक निगम के संपत्ति कर विभाग हरीपर्वत जोन में पदस्थ लिपिक अलका सोनकर द्वारा संपत्तिकर अभिलेखों में दर्ज संपत्तियों के नामांतरण प्रकरण को निर्धारित 45 दिवस की अवधि में निस्तारित न करने तथा कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही पर नगरायुक्त ने 12500 रुपये के अर्थ दंड से दण्डित किया है।