नगर आयुक्त ने दिये डैमेज नालों के पाइप बदलने के निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। नाला डैमेज होने से हो रहे जलभराव के मद्देनजर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नगर के दो स्थानों पर तत्काल अंडरग्राउंड नालों के पाइप बदलने के निर्देश निर्माण विभाग को दिये हैं। नगर आयुक्त ने जलभराव की जानकारी के उपरांत वार्ड 32 स्थित विकास नगर कालिंदी विहार और पालीवाल पार्क स्थित नाले का निरीक्षण किया।
दो दिन पूर्व लगातार बारिश के कारण विकास नगर कालिंदी विहार और पालीवाल पार्क स्थित लाइब्रेरी के आसपास जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी थी। नगर आयुक्त ने अधीनस्थों के साथ गत दिवस इन स्थानों का निरीक्षण किया। पता चला कि कांलिंदी विहार सौ फुटा रोड ग्रीन गैस टंकी के पास और पालीवाल पार्क स्थित अंडर ग्राउंड नाला पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण बैठ गया है जिससे पूरी तरह से पानी की निकासी नही हो पा रही है। फिलहाल कालिंदी विहार में पंप लगाकर पानी की निकासी कराई जा रही है।
नगर आयुक्त ने दोनों नालों के पाइप तत्काल बदल कर जलनिकासी सुचारु रुप से कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वहीं विकास नगर वार्ड 32 में नाले का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी उन्होंने दिये हैं। यहां भी बरसाती पानी की निकासी न हो पाने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही थी।
नगर आयुक्त ने फतेहाबाद रोड स्थित सिद्धार्थ नगर में भी जलभराव की समस्या को देखा। यहां पर सीवर लाइन में पानी न जाने के कारण जलभराव हो रहा था। इस पर उन्होंने बबाक और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिये। मुगल पुलिया चोक थी उसे भी खोलने के निर्देश बबाग और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को दिये। साथ ही वहां पर साफ सफाई कराने के निर्देश भी दिये। सौ फुटा रोड पर पुष्प विहार से शंकर ग्रीन होकर जा रहे नाले का निरीक्षण किया यहां पर नाले की लेबलिंग ठीक न होने से पानी आगे नहीं निकल रहा था। उन्होंने अधिकारियों को नाले की पुनः लेबलिंग के निर्देश दिये। इसके अलावा सवा सौ फुटा चमरौली पर चल रहे नाला निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द खत्म करने के निर्देश उन्होंने ठेकेदार को दिये।
चमरौली में मुक्त कराई गयी करीब चार बीघा सरकारी भूमि पर उन्होंने मियांबाकी पद्धति पर वृक्षारोपण और फेंसिंग ठीक करने के निर्देश दिये। पौध रोपण कर रहे ठेकेदार को उन्होंने चेतावनी दी कि वह बड़े पौधे लगाये ताकि वे पनप सकें। कार्य में लापरवाही पाये जाने पर उसे भी उन्होंने कार्यवाही की चेतावनी दी।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ अधिशासी अभियंता आर के सिंह, जेई इंद्रजीत सिंह, क्षेत्रीय एसएफआई अभय यादव के अलावा क्षेत्रीय पार्षद यशपाल सिंह और ताजंगज में बबाग कंपनी के प्रतिनिधयों के अलावा एसएफआई राघवेंद्र यादव भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *