सावन मेला और कांवड़ यात्रा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्थाएं करने के नगर आयुक्त ने दिए निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश

—मंदिरों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधार के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
—–प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध और सफाई व्यवस्था पर दिया विशेष जोर

आगरा। सावन माह में आयोजित होने मेला ,त्योहारों और कांवड़ यात्रा को लेकर नगर निगम पूरी तरह सतर्क हो गया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। गुरुवार को नगर आयुक्त ने शहर के प्रमुख शिव मंदिर राजेश्वर और रावली महादेव मंदिर का निरीक्षण कर सड़कों की स्थिति, लाइटिंग व्यवस्था, सफाई और जलभराव वाले बिंदुओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ कहा कि सावन के पहले सोमवार से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मेला क्षेत्र में प्लास्टिक की वस्तुओं पर प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए पहले से ही मेला कमेटी के पदाधिकारियों से समन्वय कर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि जहां सड़क पर पैच वर्क की आवश्यकता है उसे समय से पूरा कर लिया जाए। विधुत पोलों के आसपास करंट आदि से होने वाले हादसों के मद्देनजर सभी सुरक्षात्मक उपाय कर लिए जाएं। अभियान चला कर मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी उन्होंने प्रभारी अतिक्रमण को दिए हैं।

—- डस्टबिन और चूना अनिवार्य, जलभराव से निपटने के निर्देश। —-

नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि मंदिरों से निकलने वाली फूल और पूजन सामग्री के उचित निस्तारण के लिए डस्टबिन पहले से रखवा दिए जाएं। मंदिरों के आसपास चूना डलवाने की व्यवस्था की जाए, ताकि गंदगी और फिसलन से बचा जा सके। उन्होंने नालों पर लगी जालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने को कहा ताकि बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।

—–आपातकालीन कैंप और सीवर निरीक्षण का आदेश—-

मेला क्षेत्र में आपातकालीन शिविर लगाए जाएंगे जिसमें स्वास्थ्य, जलकल, विद्युत, सफाई और अन्य विभागों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। जलकल विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि वे परिक्रमा मार्ग और मेला क्षेत्र का गहन निरीक्षण करें ताकि कहीं भी सीवर ओवरफ्लो या लीकेज जैसी समस्या न रहे।

—-जागरूकता के लिए लगाए जाएंगे होर्डिंग-बैनर—-

नगर निगम द्वारा मेला क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से होर्डिंग और बैनर लगाए जाएंगे। इनमें श्रद्धालुओं से साफ-सफाई बनाए रखने और प्लास्टिक के उपयोग से बचने की अपील की जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ मुख्य अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक अजय कुमार राम,सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, क्षेत्रीय अभियंता, ज़ोनल सैनिटरी ऑफिसर (जेड एस ओ), एस एफ आई और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *